न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर को एक आईपीएल मैच में कप्तानी करने का मौका मिला.
टेलर ने आईपीएल 2013 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में पुणे वॉरियर्स की अगुवाई की थी.
दरअसल, चेन्नई में श्रीलंकाई खिलाड़ियों के खेलने पर बैन लगा हुआ था. ऐसे में एंजेलो मैथ्यूज की जगह टेलर ने पुणे वॉरियर्स की कमान संभाली और उन्हें 24 रन से जीत दिलाई.
टीम इंडिया के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में एक मैच में मुंबई इंडियंस की कमान संभाली है.
2023 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वानखेड़े में रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले थे और सूर्या ने कप्तानी की थी. इस मैच में मुंबई ने आसान जीत दर्ज की थी.
आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूर्या को केकेआर से कप्तानी का ऑफर मिला है.
निकोलस पूरन ने आईपीएल 2024 में एक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की थी. यह मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेला गया था.
आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे पूरन की शुरुआत अच्छी रही. लखनऊ यह मुकाबला आसानी से 21 रन से जीत गई थी. केएल राहुल इम्पैक्ट सब के रूप में उतरे थे.