Oct 13, 2024, 02:51 AM IST

टीम इंडिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले 5 विस्फोटक बल्लेबाज

Kunal Kishore

संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार (12 अक्टूबर) को तीसरे टी20 मुकाबले में महज 40 गेंद में ही शतक ठोक दिया. यह उनके टी20I करियर की पहली सेंचुरी है.

संजू सैमसन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान लगातार 5 छक्के जड़े. संजू ने टीम इंडिया के लिए दूसरा सबसे तेज टी20 शतक जड़ने का कारनामा किया है.

दरअसल, वो बल्लेबाज 99 पर रन आउट हो गया था. डेब्यू मैच में इस तरीके से शतक चूकना किसी को भी बहुत चुभेगा. हालांकि इससे उबरकर वह खिलाड़ी विश्व विजेता कप्तान बना.

इस मामले में रोहित और संजू के बाद टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम आता है.

सूर्या ने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में गदर मचाते हुए 45 गेंद में शतक ठोका था.

केएल राहुल ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडरहिल में 46 गेंद में शतक जड़ा था. हालांकि यह मुकाबला टीम इंडिया हार गई थी.

अभिषेक शर्मा ने भी 46 गेंद में शतक ठोका है. उन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर इस कारनामे को अंजाम दिया था.