Oct 26, 2023, 11:10 PM IST

वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा मेडन फेंकने वाले 5 गेंदबाज

DNA WEB DESK

किसी ने सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं तो किसी गेंदबाज ने वर्ल्डकप में हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा किया है.

वर्ल्डकप के इतिहास में कई ऐसे बॉलर भी आए, जिनके खिलाफ बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं रहा. 

आज हम बात करेंगे उन गेंदबाजों की जिनके नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड है.

इस लिस्ट में पहले पर हैं ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा. वह अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं.

मैक्ग्रा ने 39 वर्ल्डकप पारियों में 42 मेडन ओवर डाले हैं. 

श्रीलंका के सफलतम तेज गेंदबाजों में से एक चमिंडा वास, वर्ल्डकप में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पर हैं.

वास ने वर्ल्डकप में 31 पारियों में 39 मेडन ओवर फेंके हैं.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के महान आलराउंडर रिचर्ड हैडली हैं. उन्होंने 13 वर्ल्डकप पारियों में 38 मेडन ओवर डाले हैं.

साउथ अफ्रीकी दिग्गज शॉन पोलॉक ने वर्ल्डकप में 31 पारियो में 37 मेडन ओवर डाले. 

इंग्‍लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम ने 22 वर्ल्डकप पारियों में 33 मेडन ओवर फेंके हैं.