Oct 26, 2023, 04:48 PM IST

क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे बेहतरीन विकेटकीपर

Kunal Kishore

क्रिकेट में विकेटकीपिंग सबसे मुश्किल कामों में से एक है. पूरे दिन हर गेंद पर एकाग्रता बनाए रखना और फिर बैटिंग से भी योगदान देना, इस काम और मुश्किल बनाता है.

अगर कोई खिलाड़ी प्रतिभा का धनी नहीं हैं तो उसके लिए विकेटकीपिंग करना असंभव है.

हालांकि क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने इस काम को बखूबी किया है. आइए देखते हैं टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट.

साउथ अफ्रीका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने विकेट के पीछे सबसे ज्यादा 998 शिकार किए हैं.

एडम गिलक्रिस्ट को विकेटकीपर के रोल में एक नई क्रांति का जनक माना जाता है. उन्होंने साबित किया कि विकेटकीपिंग के साथ-साथ धाकड़ बल्लेबाजी भी संभव है.

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने कई हैरतअंगेज कैचों से फैंस को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर किया है.

श्रीलंका क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक कुमार संगाकारा विकेटकीपिंग को एक नए स्तर पर लेकर गए.

जब भी टॉप विकेटकीपर्स की लिस्ट बनेगी उसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम जरूर रहेगा. धोनी पलक झपकने से पहले ही गिल्लियां बिखेरने के लिए जाने जाते हैं.

विकेटकीपिंग, बल्लेबाजी के अलावा धोनी ने कप्तानी में भी अपनी महानता साबित की.