Sep 18, 2023, 01:57 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक

Aman Sharma

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है.

तेंदुलकर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट बॉलिंग लाइनअप के खिलाफ 71 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 9 शतक लगाए हैं.

लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का है, जिनका रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी शानदार रहा है. रोहित ने अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाया था.

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 शतक लगाए हैं.

भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली को भी ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग लाइनअप काफी पंसद आती है.

रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा के बराबर ही 8 शतक लगाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले वीवीएस लक्ष्मण तीसरे भारतीय  बल्लेबाज हैं

लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 शतक लगाए हैं.

शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं.

धवन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 30 मैचों में लक्ष्मण के बराबर 4 शतक लगाए हैं.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं.

जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक बनाए हैं.