Sep 18, 2023, 12:37 PM IST

Asia Cup 2023 का सबसे कंजूस गेंदबाज कौन?

Aman Sharma

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला गया था.

भारत ने फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जिसको कई वर्षो तक याद किया जाएगा.

एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के बल्लेबाजों के पास मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था, जिसके चलते श्रीलंका की बैटिंग लाइनअप ताश के पत्तों की तरह सिमट गई.

लेकिन एशिया कप 2023 में भारत की जीत के साथ ही टीम इंडिया को एक ऐसा गेंदबाज भी मिला, जिसने अपनी किफायती गेंदबाजी से विरोधी टीमों के रनों पर अकुंश लगाने का काम किया.

ये गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव या शार्दुल ठाकुर नहीं, बल्कि भारतीय टीम के उप कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हैं.

उन्होंने पूरे एशिया कप में अपनी शानदार गेंदबाजी से कई बल्लेबाजों को परेशान किया, साथ ही फाइनल में भी श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

एशिया कप 2023 में हार्दिक की शानदार गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज महज 3.84 की इकॉनमी से ही रन बना पाए.

पंड्या ने एशिया कप 2023 में कुल 20.2 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 5 ओवर मेडन भी फेंके थे.

पंड्या ने रन रोकने के साथ ही बल्लेबाजों को आउट करने का भी काम किया. उन्होंने एशिया कप में 6 विकेट चटकाए.