Sep 11, 2023, 11:41 AM IST

तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, 30 की उम्र में लिया संन्यास

Aman Sharma

साउथ अफ्रीका के दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी है.

हालांकि डीकॉक भारत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा.

क्विंटन डीकॉक इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहें हैं, जिसमें इन्होंने धोनी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए, अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज किया.

ये रिकॉर्ड है वनडे में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे तेज 6000 रन पूरे करने का, जो पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था.

धोनी ने वनडे में 6000 रन बनाने के लिए 166 पारियां खेली थी लेकिन क्विंटन डी कॉक को ये कीर्तिमान बनाने के लिए धोनी से 25 पारियां कम खेलनी पड़ी.

क्विंटन डी कॉक को 6000 रन पूरा करने के लिए महज 141 पारियां खेलनी पड़ी. इसके साथ ही वह अब वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.

बता दें कि क्विंटन डी कॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए 142 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6022 रन बनाए हैं.

डी कॉक के नाम वनडे में 17 शतक और 29 अर्धशतक भी है. बता दें कि डीकॉक साउथ अफ्रीका टीम की लिए वनडे में ओपनिंग बैट्समैन हैं.