Sep 18, 2023, 06:48 PM IST
एशिया कप के फाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रमण के सामने श्रीलंका ने 15.2 ओवर में 50 रन ही बना सकी थी.
कप्तान रोहित शर्मा को अपने गेंदबाजों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे में सीरीज में भी कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
भारतीय टीम के इन 5 गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने की जिम्मेदीरी सौंपी जाएगी.
इसमें सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का हैं, जिन्होंने एशिया कप में कमाल की गेंदबाजी की और विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को पैर जमाने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22 विकेट चटकाए हैं.
लिस्ट में दूसरा नाम एशिया कप 2023 के फाइनल में तेज गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ने वाले मोहम्मद सिराज का है जिन्होंने 6 विकेट भी लिए थे. साथ ही सिराज ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 4 वनडे ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 विकेट लिए हैं.
चाईनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की गेंदबाजी को एशिया कप में कोई भी बल्लेबाज पढ़ने में असफल ही नजर आया था.
इस फिरकी गेंदबाज ने एशिया कप में 9 विकेट लिए थे. कुलदीप से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एशिया कप वाला फॉर्म जारी रखने की उम्मीद होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप 19 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 27 विकेट झटके हैं.
लर्फ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा से भी कप्तान रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी गेंदबाजी से काफी उम्मीदे रहने वाली है.
क्योंकि जडेजा बीच के ओवर्स में आकर रन रोकने के अलावा विकेट लेने का काम भी करते हैं, जिसकी मदद से भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को कम टोटल पर रोक सकती है. साथ ही जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 विकेट लिए हैं.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एशिया कप 2023 में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था.
जब उन्हें टीम में शामिल किया गया तो उन्होंने दिखा दिया कि वह नई गेंद से क्या कमाल कर सकते हैं. वहीं शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 वनडे खेले हैं, जिसमें उनके नाम 32 विकेट हैं.