Sep 8, 2023, 08:30 PM IST

5 बॉलर जिन्होंने डाले सबसे लंबे ओवर, किसी ने 17 तो किसी ने फेंकी 22 गेंद

Aman Sharma

क्रिकेट नियम के अनुसार किसी भी गेंदबाज को अपना ओवर पूरा करने के लिए 6 लीगल गेंदें फेंकनी जरुरी होती है, तभी ओवर को पूरा माना जाता है.

लेकिन दुनिया में 5 ऐसे गेंदबाज भी हैं, जिनकों अपना एक ओवर पूरा करने के लिए 6, 7, 10 नहीं 22 गेंदें तक फेंकनी पड़ी हैं.

नंबर 5 पर लीसेस्टरशायर के तेज गेंदबाज स्कॉट बोसवेल का नाम है, उन्हें अपना एक ओवर पूरा करने के लिए 14 गेंदें फेंकी थीं.

चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डेरिल टफी हैं, जिन्होंने 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ओवर को पूरा करने के लिए 14 गेंदें फेंकी थी. ये शर्मानक रिकॉर्ड इन्होंने वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में बनाया था.

वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था.

जिस एम्ब्रोस के नाम से बड़े से बड़े बल्लेबाज डरा करते थे. उसी एम्ब्रोस को अपना एक ओवर पूरा करने के लिए 15 बॉल फेंकनी पड़ी थीं. 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, शमी ने अपना 1 ओवर पूरा करने के लिए 17 गेंदें ली थीं.

दरअसल शमी का ये शर्मनाक रिकॉर्ड एशिया कप 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ बना था. जिसमें उन्होंने 7 वाइड, 4 नॉ बॉल फेंकी थी और ओवर में 22 रन दिए थे.

क्रिकेट इतिहास मे सबसे बड़ा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बर्ट वेंस के नाम है, उन्होंने ये शर्मनाक रिकॉर्ड डॉमेस्टिक क्रिकेट में बनाया था.

1989-90 में शेल ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें बर्ट वेंस को अपना ओवर पूरा करने के लिए 22 गेंदें फेंकनी पड़ी थीं.

बता दें कि बर्ट वेंस का ये वहीं ओवर है, जिसमें क्रिकेट इतिहास में आज तक 1 ओवर में सबसे ज्यादा 77 रन बनाए गए थे.