Sep 8, 2023, 06:40 PM IST

7 गेंदबाज जिन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार लिए 5 विकेट

Aman Sharma

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम है. 

उन्होंने वर्ल्ड कप में 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं. साथ ही स्टार्क वर्ल्ड कप में अभी तक 49 विकेट ले चुके हैं.

मिचेल स्टार्क के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज गैरी गिल्मर का नाम है, जिन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल ली है. बता दें कि उन्होंने वर्ल्ड कप में सिर्फ 2 ही मैच खेले हैं.

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज वासबर्ट ड्रेक्स ने भी गैरी गिल्मर के समान ही वर्ल्ड कप में 2 बार 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड बनाया है.

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने भी वर्ल्ड कप में 2 बार 5 विकेट हॉल ली है. ऐसा उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में किया था.

श्रीलंका के तेज गेंदबाज अशांथा डी मेल ने भी वर्ल्ड कप में 2 बार 5 विकेट हॉल ली है और वो भी टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं.

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी इस लिस्ट का हिस्सा है. अफरीदी ने अपने करियर में वर्ल्ड कप में 2 बार 5 विकेट हॉल ली है.

1996 से लेकर 2007 तक वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा ने वर्ल्ड कप में 2 बार 5 विकेट हॉल लिया है. साथ ही मैक्ग्रा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 71 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.

इन 7 खिलाड़ियों के अलावा किसी भी गेंदबाज ने वनडे वर्ल्ड कप में एक से ज्यादा बार 5 विकेट हॉल अभी तक नहीं लिया है.