Sep 14, 2023, 05:34 PM IST

एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली 5 टीम

Aman Sharma

जब से इंग्लैंड टीम ने 'बैजबॉल क्रिकेट' की शुरुआत की है तब से उसके सामने किसी भी टीम का गेंदबाजी आक्रामण छोटा ही नजर आता है. 

टीम के आक्रामक खेल ने गेंदबाजी वाली टीमों के होसलों को तोड़ने का काम किया है और मैच में वापसी करने की उम्मीदों को भी कुचला है.

इसी के चलते एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड टीम के ही नाम है. जो उसने 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ बनाया था.

इंग्लैंड ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए पारी में 498 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसमें कुल 26 छक्के शामिल थे.

एक वनडे में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाली टीमों में दूसरे स्थान पर भी इंग्लैंड की ही टीम है, लेकिन इस बार उसने अपना शिकार अफगानिस्तान को बनाया था.

2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों ने स्कोर बॉर्ड पर 397 रन लगा दिए थे. जिसमें पूरी टीम ने 25 छक्के मारे थे.

टॉप थ्री में तीसरे नंबर पर भी इंग्लैंड की टीम ही काबिज है. बस जिस टीम की उसने पिटाई की उसका नाम बदला है. 

तीसरी बार इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट का शिकार बनी थी वेस्टइंडीज की टीम. जिसके सामने इंग्लैंड ने 418 रन का टारगेट खड़ा किया और अपनी पारी में 24 छक्के लगाए.

लेकिन लिस्ट में जैसे ही आप चौथी टीम की बात करेंगे तो यहां शिकारी खुद शिकार बनता दिख रहा है.

लिस्ट में चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम है, जिसने इंग्लैंड के खिलाफ ही एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड 2019 में बनाया था.

वेस्टइंडीज ने कैरिबियन पॉवर दिखाते हुए 360 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की गेंदबाजी पर 23 छक्के लगा दिए थे.

न्यूजीलैंड की टीम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर, जहां कीवियों ने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी में 283 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 283 रन बनाने के लिए पारी में 22 छक्के लगाए थे.