Sep 14, 2023, 04:22 PM IST

इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज

Aman Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला 2023 में जमकर बोल रहा है. रोहित ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबलों में 2 शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है.

बता दें कि रोहित 2023 में छक्कों के मामले में भी टॉप पर हैं. रोहित ने इस साल 13 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें अभी तक वह 30 छक्के लगा चुके हैं.

2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में आयरलैंड के मिडिल ऑडर बैट्समैन हैरी टेक्टर दूसरे स्थान पर हैं.

हैरी टेक्टर को 2023 में आयरिश टीम की तरफ से 15 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने शानदार 21 छक्के मारे हैं.

2023 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप हैं.

होप अभी तक वेस्टइंडीज के लिए 14 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 20 दर्शनीय छक्के लगाए हैं.

कप्तान शाई होप के बाद वेस्टइंडीज के ही मिडिल ऑडर बैट्समैन निकोलस पूरन इस लिस्ट में चौथे बल्लेबाज हैं. 

पूरन के बल्ले से इस साल 9 मुकाबलों में शानदार 19 छक्के देखने को मिले हैं.

भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल भी 2023 में छक्को के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं.

गिल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं.

इस ओपनिंग बल्लेबाज ने 2023 में भारत के लिए अभी तक 16 मैच खेले हैं, जिसमें गिल ने 18 छक्के मारे हैं.