Sep 14, 2023, 03:15 PM IST

एक मैच में 52 से भी ज्यादा वाइड फेंकने वाली 8 टीमें

Aman Sharma

क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा वाइड फेंकने का रिकॉर्ड भारत और केन्या के गेंदबाजों ने मिलकर बनाया था. दोनों टीमों के गेंदबाजों ने 1999 में खेले गए वनडे मुकाबले में 52 वाइड फेंकी थी जो आज भी एक रिकॉर्ड है.

उसी साल 1999 में पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच वनडे मैच खेला गया था, जिसमें दोनों टीमों ने मिलकर 50 वाइड फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था.

साल 1989 में पाकिस्तान एक बार फिर सबसे ज्यादा वाइड फेंकने वाली टीमों में शुमार रही. लेकिन इस बार उसका साथ दिया वेस्टइंडीज ने. दोनों टीमों के गेंदबाजों ने मिलकर 50 वाइड फेंक डाली थी. 

इस मैच में एक खास बात और भी थी कि  दोनों टीमों ने मिलकर 90 रन सिर्फ एक्स्ट्रा में लुटाए थे.

सबसे ज्यादा वाइड फेंकने के मामले में चौथे नंबर पर पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं. जिन्होंने कुल मिलकर साल 1999 में 49 गेंदें वाइड फेंकी थी.

साल 2007 में एक वनडे मैच के दौरान पाकिस्तान और भारत ने मिलकर 47 बॉल वाइड फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था. ये रिकॉर्ड लिस्ट में पांचवें नंबर पर है.

छठे स्थान पर एक बार फिर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम है. इन दोनों ने मिलकर 1999 में खेले गए एक वनडे मैच में 46 वाइड फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं. 2007 में खेले गए मैच में दोनों टीमों के गेंदबाजों ने 46 वाइड फेंकी थी.

भारत और जिम्बाब्वे लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं, 1999 में भारत और जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने 45 वाइड फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था.

2007 में एक वनडे मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. जिसमें दोनों टीमों के गेंदबाजों की तरफ से मिलाकर 44 वाइड फेंकी गई थी. ये मैच इस लिस्ट में 9वें स्थान पर है.

भारत और पाकिस्तान का 1997 का वनडे मैच लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मिलकर 43 वाइड फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था.