Jun 17, 2023, 01:58 PM IST
Dhoni को IPL जिताने वाला बल्लेबाज अब राजनीति की पिच पर लगाएगा 'छक्के'
Kuldeep Panwar
Ambati Rayudu को ऐसा क्रिकेटर माना जाता है, जिन्हें प्रतिभा दिखाने के पूरे मौके नहीं मिले.
रायुडू ने IPL 2023 के फाइनल में MS Dhoni की रिकॉर्ड ट्रॉफी जीत में 8 गेंद में 19 रन ठोके थे.
Chennai Super Kings के ट्रॉफी जीतने के बाद रायुडू ने क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी.
अब अंबाती रायुडू के 'राजनीतिक पिच' पर बैटिंग करने की खबरें सामने आ रही हैं.
दरअसल रायुडू हाल ही में दो बार आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी से मिल चुके हैं.
ये मुलाकात बहुत कम समय में हुई हैं, जिससे रायुडू के YSRCP से जुड़ने की खबरें आ रही हैं.
रिपोर्ट्स हैं कि जगन ने रायुडू को विधानसभा या लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है.
लोकसभा के लिए मछलीपट्टनम और विधानसभा के लिए पोन्नूर या गुंटूर वेस्ट सीट उन्हें मिल सकती है.
रायुडू रिटायरमेंट के बावजूद क्रिकेट में एक्टिव हैं, वे यूएस मेजर लीग (MLC) में टेक्सास सुपर किंग्स से खेलेंगे.
रायुडू ने टीम इंडिया के लिए 55 वनडे में 3 शतक व 10 फिफ्टी के साथ 1694 रन और 6 टी20 में 42 रन बनाए थे.
IPL में रायुडू ने 204 मैच में 4348 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 22 फिफ्टी शामिल हैं.
Next:
क्या मोबाइल में रेलवे टिकट की फोटो दिखाकर कर सकते हैं यात्रा, जानें नियम
Click To More..