Aug 1, 2023, 09:41 AM IST

Stuart Broad ने आखिरी मैच में बनाए दो बड़े रिकॉर्ड

DNA WEB DESK

एशेज सीरीज 2023 के आखिरी दिन इंग्लैंड के बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 

आखिरी मैच में भी ब्रॉड का प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने मैच में दो विकेट भी लिए. 

स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने आखिरी मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाया जो कि किसी के लिए भी तोड़ पाना मुश्किल होना होगा. 

स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिरी मैच में बैटिंग की तो छक्का जड़ दिया और यह काफी बेहतरीन था. 

इतना ही नहीं, गेंदबाजी के दौरान उन्होंने आखिरी गेंद पर विकेट चटका कर इंग्लैड को जीत दिला दी. 

2023 एशेज सीरीज में ब्रॉड ने 22 विकेट चटकाए. वह सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क रहे. स्टार्क ने कुल 23 विकेट अपने नाम किए. 

37 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड ने करीब 16 साल टेस्ट क्रिकेट खेला. 21 की उम्र में डेब्यू करने वाले ब्रॉड ने कुल 167 टेस्ट में 604 विकेट चटकाए.

ब्रॉड ने अपने बल्ले से 3662 रन भी बनाए. टेस्ट में ब्रॉड का सर्वाधिक स्कोर 169 रन है.