Aug 1, 2023, 11:29 AM IST

वनडे में सबसे ज्यादा है इन बल्लेबाजों का एवरेज

DNA WEB DESK

वनडे क्रिकेट में कई बल्लेबाज ऐसे हैं जो कि चौकों छक्कों की बारिश करते रहे हैं. 

हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के चलते इन बल्लेबाजों का बैटिंग एवरेज भी शानदार रहा है. 

आज हम आपको कुछ ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका एवरेज वनडे क्रिकेट में शानदार रहा है. 

वेस्टइंडीज के वनडे कप्तान शाई होप का 117 वनडे मैचों में औसत 50.87 है. उन्होंने 15 शतक और 24 अर्धशतक जड़े हैं. 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का एवरेज 53.5 का रहा था. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 101.7 था. 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल बेवन का वनडे औसत 53.58 था. बेवन ने 232 वनडे मैचों में 6,912 रन बनाए थे.

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का 350 वनडे मैचों में औसत 50.57 रहा था. धोनी ने अपने वनडे करियर में 10,773 रन बनाए थे. 

विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 57.32 है. कोहली वनडे क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने से महज 102 रन दूर हैं. 

शुभमन गिल का करियर अभी छोटा है लेकिन उनका एवरेज सबसे ज्यादा 61.45 है. हालांकि उन्होंने अभी केवल 26 मैच ही खेले हैं.