Sep 2, 2023, 03:12 PM IST

पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे 5 भारतीय प्लेयर

Aman Sharma

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला किसी भी फॉर्मेट में सबसे बड़ा मैच माना जाता है, जहां खिलाड़ियों के साथ उनके फैंस भी एक दूसरे के खिलाफ हारना मंजूर नहीं करते हैं.

एक ऐसा ही धमाकेदार मुकाबला दोनों ही देशों के बीच आज दोपहर 3 बजे से देखने को मिलेगा. जहां एक बार फिर दोनों देश क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगे.

लेकिन इस बार टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें से ये 5 प्लेयर्स पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

टीम इंडिया के ओपनिंग बैट्समैन शुभमन गिल ने पाकिस्तान के साथ कभी कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन गिल को पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना लगभग तय है.

केएल राहुल के फिट न होने के बाद ईशान किशन का पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरना पक्का है, क्योंकि वह विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. 

शार्दुल ठाकुर को कुछ सालों में भारत के लिए गेंद और बल्ले से कई मैचों में जीत दिलाई है जिसके कारण उनका भी प्लेइंग 11 में शामिल होगा तय है.

तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज में टी20 में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें एशिया कप 2023 के स्क्वॉड में शामिल किया गया है.

तिलक बाएं हाथ के बल्लेबाज है जिसके कारण उनको पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 5 पर खेलने का मौका मिल सकता है. अगर वह आज के मैच खेलते है तो उनका वनडे डेब्यू मैच भी होगा.

प्रसिद्ध कृष्णा भी लंबे समय से चोट के कारण टीम से बाहर थे लेकिन उन्हें पहले आयरलैंड और फिर एशिया कप 2023 स्क्वाड में शामिल किया गया है.