Sep 7, 2023, 12:29 PM IST

पिछले 3 बड़े टूर्नामेंट में बाबर की बैटिंग देख कोई नहीं कहेगा उन्हें नंबर 1

Aman Sharma

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय वनडे में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं.

2015 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले बाबर आजम ने इन 8 साल में कई रिकॉर्ड्स बनाए और तोड़े हैं.

लेकिन पिछले तीन बड़े टूर्नामेंट्स में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है. 

2022 का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था जहां बाबर आजम ने 6 मैच में मजह 11.33 की औसत से रन बनाए थे.

बाबर आजम ने 6 मैचों में सिर्फ 68 रन बनाए थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 107.93 का था. बाबर ने इस टूर्नामेंट में एक भी फिफ्टी नहीं बनाई थी.

वहीं 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी बाबर आजम ने अपने फैंस को निराश करते हुए कुल 7 मैच में सिर्फ 17.71 के औसत से रन बनाए थे.

बाबर के बल्ले से टी20 वर्ल्ड कप में महज 124 रन निकले थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 93.23 का रहा था.

वहीं अब एशिया कप 2023 में पाकिस्तान को बाबर आजम से बड़ी उम्मीदें हैं और नेपाल के खिलाफ इस क्रिकेटर ने अपने इरादे जाहिर भी किए हैं.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एशिया कप 2023 में कमाल की फार्म में नजर आ रहे हैं. 

बाबर ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 3 मैच ही खेले हैं जिसमें वह 168 रन बना चुके हैं. बाबर का औसत इस बार एशिया कप में 84 का है और स्ट्राइक रेट 109.80 का है.

बाबर ने एशिया कप 2023 के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ 151 रन की बेहतरीन पारी खेल कर खुद को साबित किया. 

लेकिन उनकी असली परीक्षा अभी बाकी है, क्योंकि अभी उन्हें भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाना है.

अगर बाबर इन टीमों के खिलाफ फिर से फ्लॉप साबित होते हैं तो ये लगातार तीसरा बड़ा टूर्नामेंट होगा जिसमें बाबर फेल साबित होंगे.