Aug 31, 2023, 11:53 AM IST

बाबर आजम ने तोड़े विराट कोहली के ये रिकॉर्ड्स

Kuldeep Panwar

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने Asia Cup की शुरुआत शतक से की है. एक ही शतक से उन्होंने 5 रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

बाबर आजम ने 5 रिकॉर्ड तोड़ने में भारतीय दिग्गज विराट कोहली को भी 3 रिकॉर्ड में पछाड़कर उन पर अपना नाम लिखवाया है.

बाबर ने 102वीं पारी में 19वां वनडे शतक बनाया है. इतने शतक सबसे कम पारियों में बनाने का रिकॉर्ड अब उनके नाम हो गया है.

बाबर से पहले 19 शतक का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला (104 पारी) का था. विराट कोहली का 19वां शतक 124 पारी में था.

बाबर ने एशिया कप में सबसे बड़ी कप्तानी पारी का रिकॉर्ड भी विराट कोहली से छीना है. वे 150 रन बनाने वाले पहले कप्तान बने हैं. विराट ने 2014 में 136 रन की पारी खेली थी.

बाबर ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा कुल शतक की लिस्ट में जावेद मियांदाद व सईद अनवर की बराबरी की है. इन तीनों के 31-31 इंटरनेशनल शतक हैं. तीनों चौथे नंबर पर हैं.

5,000 से ज्यादा ODI रन वाले बल्लेबाजों में सिर्फ बाबर का औसत 59+ है, बाबर के बाद विराट कोहली (57.32) दूसरे नंबर पर हैं.

बाबर अब पाकिस्तानी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा वनडे शतक में दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे सिर्फ सईद अनवर (20 शतक) मौजूद हैं.