Aug 31, 2023, 07:04 PM IST

कितना छोटा है मुल्तान स्टेडियम, जहां बाबर ने लगाए छक्के

Kuldeep Panwar

पाकिस्तान का मुल्तान स्टेडियम, ये नाम सुनते ही हर भारतीय क्रिकेट फैन का चेहरा खिल जाता है.

मुल्तान स्टेडियम में ही वीरेंद्र सहवाग ने भारत का पहला तिहरा शतक बनाया था, जिससे वे मुल्तान के सुल्तान कहलाने लगे.

अब यहां नेपाली गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की हवा टाइट कर दी है, जिससे मैदान बड़ा होने की चर्चा हो रही है.

मुल्तान स्टेडियम कितना बड़ा है और यहां की बाउंड्री कितनी दूर है, चलिए हम आपको बताते हैं.

मुल्तान स्टेडियम खाली क्रिकेट के लिए नहीं बल्कि मल्टी परपज स्टेडियम है, जिसका मालिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड है.

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड की लंबाई 152 मीटर है, जबकि इसकी चौड़ाई 138 मीटर रखी गई है.

इसका पिच एरिया 9 मीटर चौड़ा है, जिससे स्क्वॉयर लेग बाउंड्री की दूरी पिच से 59.43 मीटर रहती है.

मुल्तान स्टेडियम की बाउंड्री टेस्ट मैच में 80 मीटर तक और वनडे/टी20 में 50 से 70 मीटर तक रखी जाती है.

दर्शक क्षमता के लिहाज से मुल्तान स्टेडियम बेहद छोटा है. यहां 30,000 लोग ही एकसाथ मैच देख सकते हैं.

एशिया कप 2023 के लिए मुल्तान स्टेडियम में फ्लड लाइट लगाई गई हैं. साथ ही इसका रेनोवेशन भी हुआ है.

मुल्तान की पिच बैटिंग फ्रेंडली रहती है, लेकिन यहां पर तेज गेंदबाजों को जमकर बाउंस भी मिलता है.