Sep 11, 2023, 04:19 PM IST

9 गेंदों पर 9 विकेट लेने वाले दुनिया के 2 गेंदबाज

Aman Sharma

क्रिकेट के मैदान पर हमें कई ऐसे रिकॉर्ड देखने को मिलते हैं, जिसके बारे में पहले शायद ही कभी कोई चर्चा हुई हो.

जानिए एक ऐसे ही खास रिकॉर्ड के बारे में जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे और न ही आपने इसके बारे में पहले कभी सुना होगा.

ये रिकॉर्ड है लगातार 9 गेंदों पर 9 विकेट लेने का, जिसे क्रिकेट की दुनिया में सिर्फ दो गेंदबाजों बना सके हैं.

ये रिकॉर्ड स्कूल लेवल क्रिकेट में बनाया गया है. ये स्कूल लेवल क्रिकेट वही होता है, जिसमें सचिन ने भी ताबड़तोड़ रन बनाए थे, जिसके बाद वो इंडिया के लिए भी खेले.

9 गेंदों पर 9 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज पी ह्यूगो थे. उन्होंने ये रिकॉर्ड साल 1930-31 में बनाया था.

ये मैच साउथ अफ्रीका के स्मिथफील्ड और अलीवाल नॉर्थ स्कूल के बीच खेला गया था, जिसमें पी ह्यूगो ने 9 गेंदों पर 9 विकेट अपने नाम किए थे.

इसके साथ ही पी ह्यूगो दुनिया के पहले गेंदबाज भी बन गए थे, जिन्होंने 9 गेंदों पर 9 विकेट लेने वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

साउथ अफ्रीका के पी ह्यूगो के बाद इस रिकॉर्ड को न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने दोहराया था.

स्टीफन फ्लेमिंग ने ये रिकॉर्ड स्कूल क्रिकेट में ही साल 1967-68 मे दोहराया था. जिसके बाद वो दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने थे, जिन्होंने 9 गेंदों पर 9 विकेट लिए.

ये मैच मार्लबोरो कॉलेज और बॉहैली स्कूल के बीच खेला गया था, जिसमें इस 14 साल के युवा गेंदबाज ने एक पारी में 9 गेंदों पर 9 विकेट चटकाए थे.