Sep 5, 2024, 03:27 AM IST

सचिन तेंदुलकर के जबरा फैन हैं? फिर भी मास्टर ब्लास्टर के बारे में ये बात नहीं जानते होंगे आप

Kunal Kishore

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल लंबे इंटरनेशनल करियर के दौरान कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिसके आसपास पहुंचना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है.

सचिन ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी बादशाहद कायम करने के साथ-साथ फैंस के दिलों पर राज भी किया.

दुनियाभर में सचिन के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. मास्टर ब्लास्टर को क्रिकेट से संन्यास लिए 11 साल हो गए, लेकिन आज भी उनकी दीवानगी कम नहीं हुई है.

सचिन तेंदुलकर के फैंस उनके बारे में हर छोटी-बड़ी जानकारी रखते हैं. मगर आज हम उनसे जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसे शायद ही कोई जानता हो!

दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक करियर के दौरान साल के सभी दिन बैटिंग की है, लेकिन 1 मई को वह क्रीज पर नहीं उतरे हैं.

यहां तक कि सचिन ने चार साल में एक बार आने वाले 29 फरवरी को भी बल्लेबाजी की है. मगर मई की पहली तारीख ऐसी रही है, जब उन्होंने बल्ला नहीं उठाया है.

ये बात सचिन के एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर बताई है. उसने एक यूजर को जवाब देते हुए दिलचस्प जानकारी शेयर की.