Sep 4, 2024, 11:59 PM IST

T20I इतिहास में पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली टीमें

Kunal Kishore

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

ऑस्ट्रेलिया ने 4 सिंतबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पावरप्ले में 113 रन ठोक दिए, जो नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

इससे पहले पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था, जिसने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले 6 ओवर में बगैर नुकसान के 102 रन बनाए थे.

इस मामले में तीसरी टीम वेस्टइंडीज है. उसने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ पावरप्ले में 4 विकेट खोकर 98 रन बनाए थे.

टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अगले दो स्थान पर वेस्टइंडीज ही विराजमान है.

कैरेबियाई टीम ने 2020 में आयरलैंड के खिलाफ पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 93 रन जड़े थे.

वेस्टइंडीज ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 92 रन कूटे थे.