Aug 4, 2023, 01:36 PM IST

भारत के लिए क्रिकेट खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी

Aman Sharma

भारत और पाकिस्तान के बीच हर एक मैच का दोनों ही देशों के फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं, उन 3 पाकिस्तान खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने भारत के लिए भी अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. 

भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के लिए क्रिकेट खेलने वाले पहले खिलाड़ी अब्दुल हफीज कारदार थे.

1947 में भारत और पाकिस्तान के विभाजन के कारण इन्होंने पाकिस्तान जाने का फैसला किया था.

अब्दुल हफीज विभाजन से पहले भारत के लिए 3 टेस्ट मैच खेल चुके थे. इसके बाद इन्होंने पाकिस्तान के लिए 26 टेस्ट मैच खेले.

अब्दुल हफीज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पहले कप्तान भी रहे और इन्हें 'फादर ऑफ पाकिस्तान क्रिकेट' भी कहा जाता है.

गुल मोहम्मद पाकिस्तान और भारत के लिए खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी थे.

गुल मोहम्मद ने पाकिस्तान में शिफ्ट होने का फैसला 1952 में किया था. उससे पहले वह भारत के लिए 8 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का हिस्सा रह चुके थे.

पाकिस्तान जाने के बाद गुल पाकिस्तानी टीम के लिए सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेल सके थे. फॉर्म बरकार न रख पाने की वजह से इनको टीम से बाहर कर दिया गया था.

आमिर इलाही ऐसे तीसरे खिलाड़ी हैं जिनको भारत-पाकिस्तान विभाजन के कारण दोनों ही देशों से खेलने का मौका मिला.  

आमिर इलाही ने भारत-पाकिस्तान विभाजन से कुछ दिनों पहले ही भारत के लिए 1 टेस्ट मैच खेला था.

विभाजन के बाद आमिर इलाही ने पाकिस्तान जानें का फैसला किया जहां इन्होंने पाकिस्तान के लिए 5 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले.