Oct 8, 2023, 11:56 PM IST

टीम इंडिया ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से लिया 36 साल पुराना बदला

Vivek Singh

8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से 6 विकेट से हार गई. 

वनडे वर्ल्डकप में 1996 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में हार मिली है. 

यही नहीं वह चेन्नई में 36 साल के बाद वर्ल्ड कप के किसी मैच में हारे हैं. 

1987 में उन्होंने वनडे वर्ल्डकप का मैच भारत के खिलाफ खेला था और जीत हासिल की थी.

1987 में ही उन्होंने इसी मैदान पर जिम्बाब्वे को मात दी थी और चेन्नई में दूसरी जीत दर्ज की. 

1996 में ऑस्ट्रेलिया वर्ल्डकप में तीसरी बार चेन्नई के मैदान पर उतरी और न्यूजीलैंड को मात दी. 

आज भारत के खिलाफ चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अपना विजयी अभियान जारी नहीं रख पाई और 6 विकेट से हार गई. 

इस मैच में उन्होंने 199 रन बनाए और भारत के 3 विकेट सिर्फ 2 रन पर ही चटका दिए. 

इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के मुंह से जीत छीन लिया.