Oct 13, 2024, 03:39 AM IST

भारत के लिए सबसे तेज पचास टी20 विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

Kunal Kishore

रवि बिश्नोई ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में धांसू कमबैक करते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके. 

बिश्नोई को 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले में भारत की प्लेइंग-इलेवन में नहीं शामिल किया गया था. ऐसे में बिश्नोई ने बता दिया कि उन्हें बाहर रखने से पहले दो बार सोचना होगा.

लेग स्पिनर बिश्नोई ने बांग्लादेश के विकेटकीपर लिटन दास को आउट कर टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे किए. इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह संयुक्त रूप दूसरे सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बने.

बिश्नोई ने 33 टी20I मैचों में विकेटों का अर्धशतक लगाया. वहीं कुलदीप यादव ने 30 मैचों में 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट लिए थे.

बिश्नोई की तरह अर्शदीप सिंह ने भी 33 टी20I मैचों में 50 विकेटों का आंकड़ा छुआ था.

टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 50 टी20I विकेट लेने के मामले में अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 34 मैचों में इस मुकाम को हासिल किया था.

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 44 मैचों में 50 टी20I विकेटों के आंकड़े को छुआ था.