Jun 27, 2023, 11:46 PM IST

ODI World Cup: क्या है वो 1 रन का बदला जो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई में लेगी

Kuldeep Panwar

ICC World Cup 2023 का शेड्यूल घोषित हो गया है. भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई में होगा.

इस ओपनिंग मैच से टीम इंडिया के लिए 36 साल पुराना एक खास संयोग सामने आ रहा है.

रिलायंस वर्ल्ड कप-1987 में भी टीम इंडिया ने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ ही खेला था.

1987 में भी मैच चेन्नई में ही हुआ था, पर तब 8 अक्टूबर को मैच था. इस बार 9 अक्टूबर को होगा.

1987 के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराने के बाद आखिर में वर्ल्ड कप भी जीता था.

ऑस्ट्रेलिया ने ज्यौफ मार्श के 110 रन की मदद से 50 ओवर में 6 विकेट पर 270 रन बनाए थे.

डेविड बून ने भी 49 रन बनाए थे और ओपनिंग में मार्श-बून ने 110 रन की पार्टनरशिप की थी.

भारत के लिए सुनील गावस्कर (32), के. श्रीकांत (70) व नवजोत सिद्धू (73) ने जोरदार पारी खेली.

भारत का स्कोर 207/3 था पर क्रेग मैक्डरमॉट ने 4 विकेट ले लिए. टीम इंडिया 269 रन पर आउट हो गई.

टीम इंडिया आखिर में यह मैच महज 1 रन से हार गई थी, जिसका बदला लेने का मौका अब मिल रहा है.