Nov 19, 2023, 11:23 PM IST

वर्ल्ड कप फाइनल में अब कितनी बार जीत चुकी है ऑस्ट्रेलिया

Kuldeep Panwar

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम को हराकर एक बार फिर खिताब हासिल कर लिया है. यह ऑस्ट्रेलियाई टीम का छठा वर्ल्ड कप खिताब है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड 8वीं बार वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही थी. अब तक कंगारूओं के खाते में 6 वर्ल्ड कप खिताब आ चुके हैं, जिनमें से एक इससे पहले भारतीय टीम को ही साल 2003 में हराकर जीता गया था.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो ट्रेविस हेड रहे, जिन्होंने फाइनल में 137 रन की पारी खेलकर भारत के लिए वापसी के चांस ही खत्म कर दिए.

अब आपको बताते हैं वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कब-कब फाइनल खेले थे और क्या रिजल्ट रहा था. सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को साल 1975 के पहले वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्टइंडीज ने 17 रन से हराकर खिताब जीता था. 

ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपना दूसरा वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का मौका 12 साल बाद भारत में मिला था. 1987 में इडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 रन से हराकर पहली बार खिताब जीता था.

साल 1996 में ऑस्ट्रेलिया को भारत-पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी वाले वर्ल्ड कप के फाइनल में हार मिली थी. लाहौर में खेले गए मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया था.

ऑस्ट्रेलिया ने साल 1999 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को 179 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से रौंदकर खिताब जीता था.

दक्षिण अफ्रीका में साल 2003 में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एकतरफा मुकाबले में रौंद दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने जोहान्सबर्ग में यह फाइनल मैच 125 रन से जीता था.

साल 2007 में वेस्टइंडीज में खेले गए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चौथी बार फाइनल में एंट्री की थी. ब्रिजटाउन में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 53 रन से हराकर बदला लिया था.

आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 में अपनी और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी वाले वर्ल्ड कप में फाइनल मैच खेला था. मेलबर्न में खेले इस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 101 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से हरा दिया था.

अब 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया का मुकाबला होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच से खिताब विजेता का फैसला होगा.