Sep 15, 2023, 12:22 PM IST

Asia Cup में बांग्लादेश से कब-कब हारा है भारत?

Aman Sharma

आज भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का अंतिम मैच श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुका है, वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश सुपर-4 में अपने शुरुआती 2 मैच हारने के बाद उनका सफर यहीं खत्म हो गया.

दोनों देशों के लिए ये मैच केवल औपचारिकता मात्र होगा. लेकिन भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच को अभ्यास के तौर पर देखेगी. वहीं बांग्लादेश भारत को हराकर एशिया कप का सफर जीत से खत्म करना चाहेगा.

एशिया कप में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शुरुआत से ही बांग्लादेश पर काफी शानदार रहा है.

बता दें कि आज के मैच से पहले भारत और बांग्लादेश वनडे और टी20 मिलाकर एशिया कप में 14 बार भिड़ चुके हैं.

जिसमें अब तक भारत ने बांग्लादेश को 13 मैचों में शिकस्त दी है.

वहीं बांग्लादेश की टीम भारत को एशिया कप में सिर्फ एक बार 2012 में हराने में कामयाब हो पाई थी. उस मैच में बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हराया था.

2012 के बाद से बांग्लादेश भारत को कभी एशिया कप में हराने में सफल नहीं हो पाई है.

हालांकि आज ये देखना भी जरुरी होगा कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है. ये मैच भारतीय समयनुसार आज दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा.