Sep 14, 2023, 08:13 PM IST

शोएब अख्तर ने इस खिलाड़ी को मारने के लिए उठा लिया था चाकू

DNA WEB DESK

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लोग उनकी स्पीड और अग्रेशन के लिए जानते हैं.

क्रिकेट के मैदान पर शोएब की कई बार दूसरे खिलाड़ियों से नोकझोंक भी हुई है. गौतम गंभीर से लेकर हरभजन सिंह और राहुल द्रविड़ से भी शोएब ने पंगा लिया है.

लेकिन बात हमेशा बस बातों बातों में ही खत्म हो गई. लेकिन एक किस्सा ऐसा भी है जब बात एक दूसरे को मारने मरने पर आ गई थी.

शोएब की ये खतरनाक लड़ाई ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के साथ हुई थी. 

एक वीडियो इंटरव्यू में खुद शोएब अख्तर ने इस किस्से के बारे में खुलकर बताया है कि उन्होंने हेडन को मारने के लिए चाकू उठा लिया था.

शोएब ने कहा, 'पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच शुरु होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी साथ में ब्रेकफास्ट कर रहे थे, जिसमें वहां मौजूद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने मुझे कुछ कहा था.'

इसके बाद दोनों के बीच गहमा गहमी हो गई थी. शोएब ने कहा कि वो इतने गुस्से में थे कि उन्होंने हेडन को मारने के लिए छुरी उठा ली थी.

हालांकि इन लड़ाई को बड़ी मुश्किल से रोक लिया गया, जिसका क्रेडिट शोएब अपनी टीम के ट्रेनर को देते हैं.

शोएब ने बताया कि अगर मेरे ट्रेनर बीच में लड़ाई रोकने के लिए नहीं आते तो हेडन मुझे बहुत मारते और मेरी चटनी बना देते.

बता दें कि शोएब ने पाकिस्तान के लिए 163 वनडे, 46 टेस्ट और 15 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने वनडे में 247, टेस्ट में 178 और टी20 में 19 विकेट झटके हैं.

साथ ही शोएब वनडे में सबसे तेज 161.3 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले दुनिया सबसे तेज गेंदबाज भी हैं.