कोहली-सरफराज-राहुल ने कटाई नाक, टीम इंडिया के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
Kunal Kishore
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है.
बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बारिश के चलते पूरी तरह से धुल गया था. दूसरे दिन (17 अक्टूबर) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया.
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने ओवरकास्ट कंडीशन्स का फायदा उठाते हुए टीम इंडिया को 46 रन पर समेट दिया है. घरेलू टेस्ट में यह भारत का सबसे छोटा स्कोर है.
विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा डक पर आउट हुए. इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है.
घरेलू टेस्ट में पहली बार भारत के टॉप-7 में से 4 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए.
न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओरूर्क और मैट हेनरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए आपस में 9 विकेट बांटे.
हेनरी ने जहां 5 विकेट चटकाए, तो वहीं ओरूर्क ने 4 विकेट झटके. टिम साउदी को एक सफलता मिली.