Sep 1, 2023, 09:12 PM IST

श्रीलंका में भारत और पाकिस्तान में से किसका पलड़ा रहा है भारी

Kuldeep Panwar

Asia Cup 2023 की सबसे धमाकेदार भिड़ंत भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार 2 सितंबर की दोपहर में होने जा रही है.

श्रीलंका के पल्लेकल क्रिकेट ग्राउंड पर होने जा रहे इस मैच पर पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें हैं, लेकिन मौसम मजा खराब कर सकता है.

भारतीय क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है, जो 6 साल से पाकिस्तान से किसी भी वनडे मैच में नहीं हारी है.

श्रीलंका में इससे पहले भी 5 बार भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच में आपस में मुकाबला हो चुका है.

इन 5 मैच में से 3 में कोई परिणाम नहीं निकला है, जबकि बाकी 2 मैच में भारत-पाकिस्तान का विनिंग स्कोर 1-1 रहा है.

श्रीलंका में पहली बार दोनों टीम 15 सितंबर, 1994 को कोलंबो के RPS स्टेडियम में आमने-सामने थीं.

Singer World Series में भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच बारिश ने के कारण बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया था.

Asia Cup 1997 में 20 जुलाई को फिर से RPS स्टेडियम पर ही भारत-पाकिस्तान मैच था. भारत ने पाकिस्तान की हालत पतली कर दी थी.

पहले बल्लेबाजी कर रहे पाक के 5 विकेट 9 ओवर में ही 33 रन पर गिर गए थे. वेंकटेश प्रसाद ने 4 और एबी कुरुविला ने 1 विकेट लिया था.

भारतीय गेंदबाज पाकिस्तानी टीम पर खेले नहीं जा रहे थे, लेकिन फिर बारिश शुरू हो गई और मैच को No Result घोषित करना पड़ा.

21 जुलाई, 1997 को इस मैच के लिए रिजर्व दिन रखा गया था. दोनों टीमों को दोबारा खेलना था, लेकिन बारिश ने गेंद ही नहीं फेंकने दी.

Asia Cup 2004 में 25 जुलाई को दोनों टीम RPS स्टेडियम में ही भिड़ी थीं. यह मैच पाक ने भारत को 59 रन से हराया था.

पाकिस्तान ने शोएब मलिक के 143 रन से 300/9 रन बनाए. सचिन तेंदुलकर के 78 रन की पारी के बावजूद भारत 241/8 का स्कोर ही बना सका.

Asia Cup 2010 में 19 जून को भारत ने पाकिस्तान से बदला लेते हुए दांबुला स्टेडियम में उसे 3 विकेट से हरा दिया था.

पाकिस्तान ने सलमान बट्ट (75), कामरान अकमल (51) की पारियों से 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 267 रन बनाए थे.

भारत ने 1 गेंद शेष रहते हुए 49.5 ओवर में 7 विकेट पर 271 रन बना लिए. गौतम गंभीर ने 83 रन और एमएस धोनी ने 56 रन बनाए थे.