Sep 10, 2023, 04:01 PM IST

पाकिस्तान के खिलाफ 10 सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

Aman Sharma

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. जिन्होंने 2012 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन बनाए थे. 

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम हैं, धोनी ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने साल 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ 141 रन की शतकीय पारी खेली थी. 

सौरव गांगुली के बराबर ही सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 141 रन की पारी 2004 में खेली थी. 

पाकिस्तान के खिलाफ पांचवी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में 140 रन बनाए थे.

लिस्ट में छठे स्थान पर सौरव गांगुली की 124 की पारी है, गांगुली ने 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ ये धुंआधार पारी खेली थी.

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी पारी में 7वें स्थान पर भारतीय बल्लेबाज के श्रीकांत हैं, जिन्होंने 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ 123 रन बनाए थे.

लिस्ट में 8वें स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2005 में के श्रीकांत के बराबर ही 123 रन की पारी खेली थी.

लिस्ट में 9वें स्थान पर भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की 119 रन की पारी हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ 2008 में खेली थी.

सचिन तेंदुलकर की 118 रन की पारी पाकिस्तान के खिलाफ लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं सचिन ने ये पारी 1996 में खेली थी.