Aug 7, 2024, 11:18 PM IST

इस मैदान में उतरते ही भारतीय बल्लेबाजों के कांपने लगते हैं पांव

Kunal Kishore

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा.

टीम इंडिया 27 साल बाद श्रीलंका से कोई वनडे सीरीज हारी है. इस शर्मनाक हार की वजह भी पता चल गई है.

दरअसल, वनडे सीरीज के तीनों मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए थे, जहां स्पिनरों के लिए काफी मदद होती है. इस मैदान पर उतरते ही भारतीय बल्लेबाजों के पांव कांपने लगे हैं.

स्पिन फ्रेंडली पिच पर मॉडर्न भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर उतरने से पहले ही खुद को आउट मान लेते हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऐसा ही कुछ देखने को मिला.

भारत ने इस सीरीज में 27 विकेट स्पिनरों के खिलाफ गंवाए, जो द्विपक्षीय वनडे सीरीज में किसी भी टीम से ज्यादा है.

पिछले साल आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के सभी विकेट श्रीलंकाई स्पिनरों ने लिए थे. वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया के साथ ऐसा हुआ था.

आर प्रेमदासा स्टेडियम में टीम इंडिया के पिछले 5 वनडे मैचों पर गौर करें तो उसके बल्लेबाज स्पिनरों के सामने घुटना टेकते नजर आए हैं.