Jun 23, 2023, 05:17 PM IST

'पापा ने कहा था तुम्हारे पास 1 साल है नहीं तो Taxi चलाओगे', पढ़ें टीम इंडिया के मुकेश कुमार की कहानी

Vivek Singh

गोपालगंज के मुकेश कुमार अब वेस्टइंडीज में अपनी धार दिखाने के लिए तैयार हैं. 

BCCI ने शुक्रवार को टीम इंडिया का ऐलान किया, वनडे और टेस्ट टीम में मोहम्मद शमी की जगह उन्हें चुना.

मुकेश का गोपालगंज से कैरेबियन सरजमीं तक का सफर आसान नहीं रहा है. बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मुकेश के पिता ने एक साल का अल्टीमेटम दिया था. 

उस दौरान अगर मुकेश क्रिकेट में कुछ नहीं कर पाते तो उन्हें पिता के साथ टैक्सी बिजनेस में हाथ बटाना पड़ता.

मुकेश की जिंदगी 2014 में बदली जब उन्हें बंगाल क्रिकेट विजन 2020 प्रोग्रान के तहत चुना. मुकेश ने अपनी धार से प्रभावित किया और उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया A के लिए चुना गया. 

2022 की शुरुआत में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली लेकिन कोई मैच नहीं खेल सके. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी वह रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे. 

अब मुकेश को वेस्टइंडीज में शमी की अनुपस्थिति में खेलने का मौका मिल सकता है. 

मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा था और इस सीजन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया.