Aug 30, 2023, 11:00 AM IST

इस भारतीय क्रिकेटर की बेटी की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश

DNA WEB DESK

कहते हैं बच्चे मां-बाप के नक्शेकदम पर चलकर उन्हीं के प्रोफेशन को अपने करियर के तौर पर चुनते हैं. 

यह कहावत भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की बेटी के बारे में सही साबित नहीं होती है. 

गांगुली की बेटी ने पापा की तरह क्रिकेट ना चुनकर दूसरे फील्ड में करियर बनाया है और सफलता भी हासिल की है.

BBCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी का नाम सना गांगुली है, जो साल 2001 में जन्मी थीं.

सना ने कोलकाता से स्कूली पढ़ाई करने के बाद यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है. 

ग्रेजुएशन में सना ने HSBC, KPMG, Goldman Sachs, Barclays, ICICI समेत कई कंपनियों में इंटर्नशिप की थी.

ग्रेजुएशन खत्म होने से ठीक पहले सना को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक PWC में इंटर्नशिप का मौका मिला.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, PWC इंटर्नशिप के लिए स्किल के हिसाब से सालाना 30 लाख रुपये तक का पैकेज देती है.

PWC में इंटर्नशिप पूरी करने के बाद सना को दुनिया की एक और बड़ी MNC डेलॉइट में इंटर्नशिप का मौका मिला है.

Deloitte के साथ जून में जुड़ीं सना सितंबर तक रहेंगी, जो इंटर्नंस को 5 से 12 लाख रुपये का सालाना पैकेज देती है.

सना ने पापा सौरव की तरह क्रिकेट नहीं खेली, लेकिन वह मां डोना गांगुली की तरह बेहतरीन डांसर जरूर बन चुकी है.