Sep 2, 2023, 08:44 PM IST

ईशान किशन ने पाकिस्तान पर किए 11 वार

Aman Sharma

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ पल्लेकल में अपना पहला मैच खेल रही है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

जो टीम के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ और कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर सस्ते में पवेलियन लौट गए. 

लेकिन ईशान किशन के मैदान पर आने के बाद स्थिती बदल गई. ईशान ने पारी को संभाले रखा और साथ-साथ तेजी से रन भी बनाए. 

ईशान किशन ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की क्लास लेते हुए चौके छक्कों की बारिश की और अपने बल्ले से 11 सबसे घातक प्रहार किए. 

ईशान किशन ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में पाकिस्तान पर जो 11 सबसे बड़े वार किए उनमें 9 शानदार चौके और 2 आसमानी छक्के शामिल हैं.

ईशान का पहला छक्का पाकिस्तान के सबसे तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद पर डीप बैकवर्ड पॉइंट पर आया था और दूसरा पाकिस्तान के स्पिनर नवाज की गेंद पर.

ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ 81 गेंदों पर 82 रन की बेहतरीन पारी खेली और भारत की पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में वापसी कराई.

हालांकि वो अपना शतक पूरा नहीं कर सके और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद पर बाबर आजम को अपना कैच दे बैठे.