Jul 12, 2024, 07:15 PM IST

जेम्स एंडरसन के ये 5 रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हैं

Smita Mugdha

टेस्ट क्रिकेट के महानतम गेंदबाजों में शुमार जेम्स एंडरसन के क्रिकेट करियर पर पूर्णविराम लग गया है. 

लॉर्ड्स के मैदान पर उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला और शानदार जीत के साथ क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 

इंग्लैंड के सबसे सफल तेज गेंदबाज एंडरसन ने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. 

जिमी एंडरसन के नाम दर्ज ऐसे 5 बड़े रिकॉर्ड के बारे में जानें जिन्हें तोड़ना बेहद मुश्किल है.

बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (704) लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम है. 

जेम्स एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 21 साल के करियर में 188 टेस्ट खेले हैं.

जेम्स एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें डालने (40037) का रिकॉर्ड भी है.

यह भी एक संयोग है कि साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एंडरसन ने लॉर्ड्स में डेब्यू किया था और इसी ग्राउंड से वह विदा भी हुए.

टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन के नाम 32 बार 5 विकेट, 3 बार 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है.