Jul 10, 2024, 02:54 PM IST
Rahul Dravid ने बोनस के पैसे लेने से क्यों किया मना?
Mohd Sabir
राहुल द्रविड़ का कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. उनकी जगह बीसीसीआई ने पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर को जिम्मा सौंपा है.
वहीं एक खबर सामने आ रही है कि राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद बोनस मनी की आधी रकम लेने से मना कर दिया है.
दरअसल, टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपये प्राइज मनी का ऐलान किया था.
बीसीसीआई के 125 करोड़ प्राइज मनी में से राहुल द्रविड़ समेत 15 खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये बांटे जाने थे.
जबकि कोचिंग स्टाफ में गेंदबाजी कोच, बल्लेबाजी कोच और अन्य स्टाफ के हिस्से में 2.5-2.5 करोड़ रुपये आए थे.
इसी वजह से राहुल द्रविड़ ने अपनी दरियादिली दिखाई और कोचिंग सदस्यीय के बराबर बोनस लेने का फैसला लिया है.
द्रविड़ ने पारस महाम्ब्रे, विक्रम राठौर और टी दिलीप के बराबर 2.5 करोड़ रुपये लेने का फैसला लिया है और बोनस की आधी रकम लेने से इंकार कर दिया है.
राहुल द्रविड़ ने इससे पहले भी ऐसा किया है, जब वो साल 2018 में अंडर-19 टीम की कोचिंग कर रहे थे.
उस दौरान द्रविड़ को 50 लाख मिलने थे और उनके साथी सदस्यों को 20-20 लाख रुपये मिलने थे.
लेकिन द्रविड़ की वजह से बीसीसीआई को सभी स्टाफ के बीच बराबर से बोनस देना पड़ा था.
Next:
Gautam Gambhir बने टीम इंडिया के 25वें कोच, देखें पूरी लिस्ट
Click To More..