Oct 12, 2023, 09:30 PM IST

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे लंबा सिक्स लगाने वाले 5 बल्लेबाज

DNA WEB DESK

वर्ल्ड कप का नौंवा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्‍तान के बीच खेला गया.

मैच के दौरान फैंस को खूब चौके-छक्के देखने को मिले और कई रिकॉर्ड भी बने. 

रोहित शर्मा की जबरदस्त शतकीय पारी के दम पर भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. 

इसी मैच में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे लंबा छक्का भी देखने को मिला.

चलिए जानते हैं कौन है वह बल्लेबाज, जिसने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे लंबे सिक्स लगाए हैं. 

लिस्ट में पहले नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 101 मीटर लंबा छक्का जड़ा.  यह छक्‍का उन्होंने अफगानिस्‍तान के बॉलर मुजीब उर रहमान की गेंद पर लगाया. 

दूसरे पर, 'हिटमैन' रोहित शर्मा हैं. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी शतकीय पारी में 93 मीटर का लंबा सिक्स जड़ा.

नंबर तीन पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज मार्को यानसन, जिन्होंने श्रींलका के खिलाफ 89 मीटर का छक्का लगाया था. 

इंग्लैड़ के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में 88 मीटर का छक्का लगाया था