Sep 10, 2023, 05:45 PM IST

वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा पिटने वाले 3 गेंदबाज

Aman Sharma

वर्ल्ड कप इतिहास का तीसरा सबसे महंगा ओवर डालने का रिकॉर्ड कनाडा के रिजवान चीमा और हरवीर बैदवान के नाम है.

इन्होंने ये ओवर 2011 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ डाला था जिसमें 31 रन आए थे.

बता दें कि ओवर की शुरुआत रिजवान चीमा ने की थी लेकिन वह सिर्फ 5 गेंद ही फेंक पाए थे, जिसके बाद इस ओवर की लास्ट बॉल को हरवीर बैदवान ने फेंकी थी.

उनके सामने बल्लेबाजी केन विलियमसन ओर जेम्स फ्रैंकलिन कर रहे थे, जिन्होंने 1 ओवर में 31 रन जूटाए थे.

वर्ल्ड कप इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा ओवर डालने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर के नाम है, होल्डर ने ये रिकॉर्ड ओवर 2015 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डाला था.

बता दें कि होल्डर पारी का 48वां ओवर डालने आए थे,  जिसमें उनके सामने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स बल्लेबाजी कर रहे थे.

डीविलियर्स ने होल्डर के इस ओवर में 34 रन जड़े थे. बता दें कि डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में 66 गेंदों पर 162 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.

वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा ओवर डालने का रिकॉर्ड नीदरलैंड के गेंदबाज डान वान बुंगे के नाम है, उन्होंने ये रिकॉर्ड ओवर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2007 वर्ल्ड कप में डाला था.

डान वान बुंगे का ये वहीं ओवर था, जिसमें साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे. डान वान बुंगे के ओवर में 36 रन बना डाले थे. 

बता दें कि इसके साथ ही गिब्स दुनिया के इकलौते बल्लेबाज है, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए हैं. इनके अलावा दुनिया का कोई भी बल्लेबाज वनडे वर्ल्ड कप में 6 गेंदों पर 6 छक्के अभी तक नहीं मार पाया है.