Sep 16, 2023, 11:53 AM IST
वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर की बीच खेला जाएगा. जिसमें अब एक महीने से भी कम का समय बचा है.
क्रिकेट के दिग्गजों की मानें तो भारत वर्ल्ड कप 2023 का खिताब उठाने का प्रबल दावेदार है, लेकिन उनको इसके लिए बल्लेबाजी में कमाल दिखाना होगा.
वहीं वर्ल्ड कप से पहले आज हम आपको बताते हैं, भारत के उन 5 बैट्समैन के बारे में जिनके बल्ले ने वर्ल्ड कप में जमकर रन बनाएं हैं.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 'क्रिकेट के भगवाग' सचिन तेंदुलकर के नाम है, सचिन न सिर्फ भारतीय बल्कि दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
दुनिया के इस महान बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 45 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2278 रन बनाए है. साथ ही सचिन वर्ल्ड कप में 6 शतक और 15 अर्धशतकीय पारियां भी खेल चुके हैं.
भारत को अगर वर्ल्ड कप का खिताब जीतना है तो विराट कोहली का बल्ला चलना काफी अहम है. क्योंकि वर्ल्ड कप में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.
'किंग कोहली' ने वर्ल्ड कप में अभी तक 26 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1030 रन बनाए हैं. इनमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.
गांगुली ने वर्ल्ड कप में 21 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक पारियों के साथ 1006 रन बनाए थे.
वनडे में 3 बार दोहरा शतक मारने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं.
रोहित ने वर्ल्ड कप में अभी तक 17 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 3 अर्धशतकीय पारियों के साथ 978 रन निकले हैं.
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं.
राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप में 22 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 860 रन बनाए हैं. साथ ही द्रविड़ ने वर्ल्ड कप में 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं.