टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले धुरंधर
Kunal Kishore
टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम अकरम और भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज है.
दोनों ही खिलाड़ियों ने एक टेस्ट पारी में 12-12 छक्के लगाए हैं. वसीम अकरम ने यह कीर्तिमान 1996 में बनाया था जबकि यशस्वी ने फरवरी 2024 में उनकी बराबरी की थी.
न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी 222 रन की पारी के दौरान 11 छक्के लगाए थे.
ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 11 छक्के जड़े थे.
ब्रैंडन मैकुलम ने टेस्ट मैच की एक पारी में दो बार 11-11 छक्के लगाए हैं. न्यूजीलैंड के इस पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने 2014 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा किया था.
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी 258 रन की पारी के दौरान 11 छक्के मारे थे.
श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ 245 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 11 छक्के लगाए थे.