Aug 25, 2024, 11:41 PM IST

क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर, शाकिब ने पूरी तरह बदली लिस्ट

Kunal Kishore

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए हैं.

शाकिब ने रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट झटककर यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी को पछाड़ा.

डेनियल विटोरी ने सभी फॉर्मेट में 442 मैच खेलकर 705 विकेट चटकाए थे. शाकिब ने अब तक 444 मैच खेले हैं और उनके नाम 707 विकेट दर्ज हो गए हैं.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 568 विकेट लिए हैं.

हालांकि शाकिब और विटोरी की तुलनाम में जडेजा ने लगभग 100 मैच कम खेले हैं. जड्डू ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 343 मुकाबले खेले हैं.

श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 525 विकेट झटके. लिस्ट में वह चौथे स्थान पर हैं.

श्रीलंका के विस्फोटक ओपनर और उपयोगी लेफ्ट आर्म स्पिनर सनथ जयसूर्या 440 विकेट के साथ लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.