MS Dhoni की वो सुस्त पारी जिसने भारत को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करवा दिया
Kunal Kishore
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कई बार अनहोनी को होनी कर दिखाया है.
धोनी जब तक क्रीज पर रहते हैं, फैंस को विस्फोटक बल्लेबाजी की उम्मीद रहती है.
हालांकि कई बार धोनी ने पारी संभालने की कोशिश में बेहद धीमी बल्लेबाजी की, जो टीम इंडिया को भारी पड़ गई.
15 साल पहले कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. 2009 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में भारत का पहला मैच वेस्टइंडीज से था.
लॉर्ड्स में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 29 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. यहां से धोनी और युवराज सिंह के ऊपर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी.
मगर दोनों बल्लेबाजों ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की. इस वजह से दबाव बढ़ता ही चला गया और धोनी 23 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो गए.
गनीमत रही कि युवराज के दो कैच छूटे और उन्होंने 43 गेंद में 67 रन बनाकर भारत को लड़ने लायक स्कोर (153/3) तक पहुंचाया. हालांकि वेस्टइंडीज ने इसे 8 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.
डिफेंडिंग चैंपियन भारत इसके बाद सुपर-8 में अगले दोनों मैच हार गया और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया.