Sep 19, 2023, 04:44 PM IST

एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा के बेस्ट थ्रो

Aman Sharma

एशियन गेम्स 2018 का आयोजन जकार्ता में हुआ था, जहां भारत ने एथलेटिक्स में इतिहास रचा था. 

नीरज चोपड़ा यहां पहले भारतीय बने थे, जिसने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था.

नीरज चोपड़ा से पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी एशियाई खेलों में जेवलिन थ्रो में गोल्ड नहीं जीत पाया था.

नीरज चोपड़ा का एशियन गेम्स में बेस्ट थ्रो 88.06 का रहा था जिसके बाद ही उन्होंने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. 

एशियन गेम्स 2018 में नीरज को 6 प्रयास मिले थे, जिसमें से उन्होंने 2 फाउल किया था और 4 थ्रो परफेक्ट किए थे.

नीरज 2018 एशियन गेम्स में पहले प्रयास में सिर्फ 83.46 मीटर तक ही भाला फेंक पाए थे. 

नीरज के सभी 6 प्रयास इस प्रकार थे. पहला 83.46 मीटर, दूसरा फाउल, तीसरा 88.06 मीटर, चौथा 83.25 मीटर, पांचवां 86.36 मीटर आखिरी फाउल रहा था.

बता दें कि नीरज चोपड़ा पहले भारतीय एथलीट भी हैं, जिन्होंने एशियाई खेलों में भारत को जेवलिन थ्रो पहला गोल्ड और दूसरा कोई पदक जीताया है.

नीरज चोपड़ा से पहले 1982 में गुरतेज सिंह पहले भारतीय एथेलीट बने थे जिन्होंने भारत को जेवलिन थ्रो में कांस्य पदक दिलाया था.

जिसके बाद से भारत को जेवलिन थ्रो में पदक जीतने के लिए 36 साल लंबा इंतजार करना पड़ा था.