Nov 25, 2023, 09:54 PM IST

टेस्ट शतक ठोकने वाले सबसे बूढ़े खिलाड़ी

Kunal Kishore

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जैक हॉब्स ने 46 साल 82 दिन की उम्र में टेस्ट शतक लगाया था. 

इंग्लैंड के पैट्सी हेंड्रन ने 45 साल 151 दिन की उम्र में टेस्ट शतक ठोका था. 

ऑस्ट्रेलिया बार्डस्ली ने 43 साल 202 दिन की उम्र में टेस्ट शतक लगाया था. 

साउथ अफ्रीका के डेव नर्स ने 42 साल 291 दिन की उम्र में टेस्ट शतक लगाया था. 

इंग्लैंड के फ्रैंक वूली ने 42 साल 61 दिन की उम्र में टेस्ट में शतक ठोका था. 

पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक ने 42 साल 47 दिन की उम्र में टेस्ट शतक लगाया था. 

साउथ अफ्रीका के एरिक रोवन ने 42 साल 6 दिन की उम्र में टेस्ट शतक लगाया था.

ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिम्पसन ने 41 साल 359 दिन की उम्र में टेस्ट शतक ठोका था. 

ऑस्ट्रेलिया के वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग ने 41 साल 265 दिन की उम्र में टेस्ट शतक लगाया था.