Sep 3, 2024, 01:59 AM IST

PAK vs BAN: बांग्लादेश ने विदेशी जमीन पर कितनी बार टेस्ट सीरीज जीती है?

Kunal Kishore

बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान में इतिहास रचने के दहलीज पर खड़ी है.

रावलपिंडी में खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश जीत से 143 रन दूर है और उसके पास सभी 10 विकेट बचे हुए हैं.

बांग्लादेश मैच के पांचवें दिन (3 सितंबर) बचे हुए रन बनाने में सफल रहता है, तो सीरीज में क्लीन स्वीप कर लेगा. हालांकि मंगलवार को बारिश की संभावना है.

बारिश के चलते मुकाबले के आखिरी दिन खेल नहीं हो पाता है, तो भी बांग्लादेश 1-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगा.

बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में 10 विकेट से जोरदार जीत दर्ज की थी. इस तरह से वह पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने जा रहा है और वो भी उसके घर में.

बांग्लादेश की टीम ने इससे पहले घर के बाहर यानी विदेशी जमीन पर दो बार टेस्ट सीरीज जीती है. सबसे पहले उसने 2009 में वेस्टइंडीज को उसके घर में 2-0 से सफाया किया था.

इसके बाद बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को उसके घर में इकलौते टेस्ट में 220 रन से हराकर विदेश में दूसरी बार टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था.