Sep 14, 2023, 07:50 PM IST

विराट कोहली और गौतम गंभीर की 3 सबसे बड़ी पार्टनरशिप

Aman Sharma

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के बीच विवाद किसी से छुपा नहीं है.

आईपीएल में कई बार दोनों खिलाड़ियों को झगड़ते हुए देखा गया है. चाहे वह 2014 कोलकाता बनाम बैंगलोर का मैच हो या 2023 में बैंगलोर और लखनऊ का. 

दोनों ही दिग्गजों में जमकर तू तू मैं मैं देखने को मिली थी. इसके साथ ही गंभीर आज भी कोहली के लिए तीखे बयान देने से कतराते नहीं है.

लेकिन हमेशा से इन दोनों के बीच ऐसा नहीं था. जब दोनों ही खिलाड़ी भारत के लिए साथ खेला करते थे तो साथ मिलकर भी खूब रन बनाते थे.

कई मौकों पर विराट औ गंभीर के बीच हुई साझेदारी ने भारत को जीत भी दिलाई. आज हम आपको इन दोनों खिलाड़ियों की उन्हीं में से तीन खास पार्टनरशिप के बारे में बताने जा रहे हैं.

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी साल 2012 में श्रीलंका के खिलाफ देखने को मिली थी.

इस मैच में दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 205 रन जुटाए थे. इस मैच में विराट कोहली और गंभीर ने शतकीय पारियां खेली थी.

विराट और गंभीर के बीच दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ देखने को मिली थी जिसमें दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर भारत को जीत दिलाने में मदद की थी.

विराट और गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 209 रनों की नाबाद साझेदारी की थी. जिसकी बदौलत भारत को जीत मिली थी. 

इस मैच में गंभीर ने नाबाद 84 और विराट ने शानदार 112 रन की पारी खेली थी.

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच वनडे में सबसे बड़ी पार्टनरशिप साल 2009 में देखने को मिली थी. जहां दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 224 रन की पार्टनरशिप की थी.

इस मैच में गौतम गंभीर ने बेहतरीन 150 रन की शतकीय पारी खेली थी और इसी मैच में विराट कोहली ने अपने करियर का पहला शतक भी बनाया था.

ये वहीं मैच था जिसमें गौतम ने अपना मैन ऑफ दे मैच अवॉर्ड विराट कोहली को दे दिया था. गंभीर का कहना था कि ये विराट कोहली के करियर का पहला शतक है. ऐसे में अवॉर्ड उन्हें ही मिलना चाहिए.