Jun 30, 2024, 09:37 AM IST

World Cup 1983 से 2024 तक, भारत को कब मिला कितना इनाम

Kuldeep Panwar

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया है.

टीम इंडिया का साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद से जारी ICC ट्रॉफी का 11 साल 9 महीने लंबा सूखा भी इस जीत से खत्म हो गया है.

रोहित शर्मा की टीम इंडिया को ट्रॉफी जीतने के साथ ही 20.36 करोड़ रुपये की रकम मिली है, जो खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ में बांटी जाएगी.

क्या आप जानते हैं कि 1983 में यानी करीब 41 साल पहले भारतीय टीम के पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने पर उसे कितनी रकम मिली थी?

चलिए हम आपको बताते हैं कि 1983 में कपिल देव की टीम से 2024 में रोहित शर्मा की टीम तक इनामी रकम में कितना बदलाव आया है.

आपको हैरानी होगी कि कपिल देव की टीम ने जब प्रूडेंशियल वर्ल्ड कप-1983 जीता था तो उन्हें ICC से महज 9.93 लाख रुपये मिले थे.

टीम के हर मेंबर को मैच के दिन 500 रुपये फीस और खाने-पीने से कपड़े धुलने तक के खर्च के लिए 200 रुपये का मैच भत्ता मिलता था.

1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के जीतने पर तत्कालीन BCCI अध्यक्ष एनकेपी साल्वे ने 2-2 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

BCCI इतना गरीब था कि ये इनाम भी नहीं जुटा पाया था. फिर लता मंगेशकर की मदद से म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित कर पैसे जुटाए गए थे.

कॉन्सर्ट में लता मंगेशकर ने मुफ्त में गाने गाए थे, जिससे मिली रकम से कपिल देव की टीम के हर मेंबर को 1-1 लाख रुपये दिए गए थे.

24 साल बाद 2007 में जब MS Dhoni की टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था तो उसे 4.8 करोड़ रुपये का इनाम मिला था.

2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दोबारा वनडे वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को 22.78 करोड़ रुपये की इनामी रकम मिली थी.

2011 की वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के हर मेंबर को 2011 में ऐतिहासिक मौके के लिए BCCI की तरफ से भी 2-2 करोड़ रुपये मिले थे.